Reported By: Harpreet Kaur
,MPPSC Mains Exam 2024
भोपाल।MPPSC Exam 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। अब इन चुनाव तिथियों के क्लैश के चलते एक और परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 को पोस्टपोंड कर दिया गया है। जिसकी जानकारी एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
MPPSC Exam 2024: बता दें कि मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के अधिकारी के मुताबिक राज्य में स्टेट सर्विस प्रीलिमिनरी परीक्षा और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा अब 28 अप्रैल 2024 को होनी थी लेकिन अब एग्जाम की डेट को 2 महीने आगे बढ़ाई गई। ये परीक्षाएं देशभर में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 23 जून 2024 को कराई जाएंगी। आगामी लोकसभा चुनाव के चलते ही परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है।