भोपाल : MP Weather Update : मध्य प्रदेश में नए सिस्टम एक्टिव होने के चलते पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मंडला और जबलपुर सहित मध्य प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में भारी बारिश के आसार है बाकि के शेष संभागों में मध्यम बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का आज 5 वां दिन, आज भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं रहेगी प्रभावित
MP Weather Update : मौसम विभाग ने सात जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, निवाड़ी में शामिल है।
MP Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार 18 जिलों में अति भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिनमे सीधी, सिंगरौली, रीवा, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम जिले समेत कई जिले शामिल है।
MP Weather Update : इसके अलावा मौसम विभाग ने बाकि के 11 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें भोपाल, बैतूल, अलीराजपुर समेत कई जिलों शामिल है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रेनफॉल एक्टिविटी में कमी आ सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बारिश में एहतियात के तौर पर बिना काम के घर से ना निकलने की बात कही है। ऐसे मौसम में बिजली गिरने की भी संभावना है जिसके चलते मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की भी अपील की है।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
5 hours ago