Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों मानसून की एंट्री हो चुकी है। मानसून के दस्तक देते ही मौसम भी खूशनुमा हो चुका है। राजधानी भोपाल में गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो चुकी है, लेकिन प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां मानसून की अभी भी दरकार है। वहीं आज पूरे प्रदेश में मानसून कवर कर लेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन दिन में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थिति अनुकूल बनने की संभावना है।
बता दें कि आज राज्य के सभी जिलों में मानसून पहुंच जाएगा। इसी के साथ ही एमपी में अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल सहित प्रदेशभर में गरज, चमक के साथ आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में इस बार समान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है। वहीं पिछली बार 82% बारिश हुई थी। हालांकि, इस बार मानसून भले ही पांच दिन लेट पहुंचा हो, लेकिन बारिश अच्छी होगी।
MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन तक प्रदेश में हवा आंधी के साथ बारिश की संभावना है, जिसे देखते हुए मौसम केंद्र ने 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून अब तक 49 जिलों में एंट्री ले चुका है। इसी के साथ ही ग्वालियर चंबल, मालवा – निमाड़ में तेज बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
Gwalior Hit and Run : युवाओं के 2 पक्षों में…
3 hours ago