MP Weather Update : प्रदेश में फिर एक्टिव हुए स्ट्रॉन्ग सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट |

MP Weather Update : प्रदेश में फिर एक्टिव हुए स्ट्रॉन्ग सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Update : प्रदेश में फिर एक्टिव हुए स्ट्रॉन्ग सिस्टम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Edited By :   |  

Reported By: Dushyant parashar

Modified Date: September 1, 2024 / 10:58 AM IST
,
Published Date: September 1, 2024 10:37 am IST

भोपाल। MP Weather Update : मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। अगले 2 दिन प्रदेश में बारिश के लिए एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम फिर से एक्टिव होने वाला है। इस सिस्टम का असर प्रदेश में देखने को मिलेगा। जिससे जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है। वहीं कई जिलों में गरज-चमक की भी स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

Read More: Plane Crash: रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा विमान, हादसे में 3 लोगों की मौत, कई घरों में लगी आग 

दरअसल, प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने से एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। जिसे लेकर मौसम केंद्र ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज सीहोर, देवास, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, दमोह, डिंडौरी में तेज बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

Read More: Shamshan me Tantrik Kriya Video: जलती चिता के पास बैठकर तांत्रिक क्रिया करते ​महिला का वीडियो आया सामने, दो और लोग थे मौजूद

MP Weather Update :  बता दें कि अब तक मध्यप्रदेश में कुल 34.2 इंच बारिश हो चुकी है जो मानसून सीजन के कोटे के 91% से अधिक है. 3.1 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा. सबसे अधिक बारिश जिन जिलों में हुई है, उनमें शामिल हैं, मंडला, सिवनी, सीधी, डिंडौरी, श्योपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम और सागर है।