Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल। MP Weather Update: तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी के बीच मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। बीते दिनों प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश का दौर देखने को मिला। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। जिसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आशंका जताई जा रही है कि आने वाले एक सप्ताह तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।
बीते दिनों मौसम में हुए बदलाव की वजह से मध्यप्रदेश के करीब 27 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ ही आज भी आंधी चलने और ओले गिरने के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से आगामी एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसी के साथ ही राजस्थान, महाराष्ट्र के ऊपर दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ लाइन भी सक्रिय हुए है। जिस वजह से 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जताई गई है।
MP Weather Update: इसी के साथ ही भोपाल, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, देवास, खंडवा, हरदा, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तो वहीं गुना और अशोकनगर में हल्की बारिश, ओले के भी आसार जताए जा रहे हैं।
CM Dr. Mohan Yadav Live : मोहन सरकार का 1…
6 hours ago