भोपाल।MP Weather Update : मध्य प्रदेश में गर्मी प्रकोप बरपा रहे हैं। शनिवार को प्रदेश के 14 से अधिक जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया। वहीं, प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश का दौर भी देखने को मिला। प्रदेश में मौसम के अचानक करवट लेने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। ऐसे में प्रदेशभर में बादलों ने डेरा डाला हुआ है। जिससे अगले दो से तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर अलग अलग इलाकों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है। बदले मौसम की वजह से प्रदेश की जनता को तेज धूप और उमस से राहत मिली है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
MP Weather Update : वहीं आने वाले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसाार 22 अप्रैल को अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सीवनी और मंडला में बारिश होने के आसार हैं।व वहीं, 23 अप्रैल को बालाघाट, सिवनी और मंडला जिले में पानी गिरने का अनुमान जताया गया है।