Reported By: Dushyant parashar
,भोपाल।MP Weather Update: एक तरफ जहां चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर मौसम में हुए बदलाव की वजह से मध्यप्रदेश के कई इलाको में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश की वजह से फसलों के बर्बाद होने से किसानों को चिंता सताने लगी है। वहीं प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल बने रहने के बावजूद तपिश बरकरार है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दमोह में दर्ज किया गया, जो कि देश के सबसे गर्म शहरों में रहा।
MP Weather Update: दरअसल, बदले मौसम के कारण मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। वहीं अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के कारण हवाओं से आ रही नमी की वजह से बादल छाने की संभावना जताई गई तो मौसम केंद्र ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुरैना व दतिया में ओले गिरे तो दूसरी तरफ देश के सबसे गर्म शहर दमोह में अधिक तापमान दर्ज किए गए। इसी के साथ ही भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
Gang Rape With Women In Rewa : दो युवकों ने…
5 hours ago