Mp urban election 2022: पार्षदों की टिकट बंटने के बाद दोनों ही पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। प्रदेश की 16 नगर निगम में हर वार्ड से भाजपा के दो से तीन दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया हुआ है। पार्टी बी-फॉर्म वाले प्रत्याशी के अलावा बाकी सारे दावेदारों से संपर्क में है। संगठन ने प्रमुख नेताओं से लेकर जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दारी सौंपी है। जिसके बाद बड़े नेता नामांकन भरने वाले नेताओं को नाम वापस लेने के लिए समझाइश देने में लगे हुए हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Mp urban election 2022: टिकट बंटने के बाद दोनों ही पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल रहा है। ऐसे पार्टी के कई भरोसेमंद ने पार्टी का दामन छोड़ दिया। कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठों पर चहेतो को टिकट दिलाने का आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ऐसा ही कुछ मुरैना में हुआ यहां के विधायक और जिलाध्यक्ष राकेश मावई ने टिकट बदले जाने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी और कांग्रेस में विद्रोह की तस्वीरें आम तौर पर देखने को मिलती हैं।
read more: पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पदों निकली बंपर भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
ये खबरें सिर्फ भोपाल, देवास, ग्वालियर से नहीं आ रही हैं। पूरे प्रदेश में टिकट कटने से नाराज़ दावेदारों ने बवाल कर रखा है और अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दनादन इस्तीफे हो रहे हैं। मंत्रियों, सांसदों, विधायकों के बंगलों पर नारेबाजी हो रही है। टिकट की सिफारिश करने वाले नेता दावेदारों से मुंह छिपाए फिर रहे हैं।
दोनों ही दलों ने आखिरी वक्त पर टिकट डिक्लेयर किए हैं ताकि दावेदारों की बगावत का नुक्सान कम से कम हो सके। हालांकि दावेदारों ने हेलिकॉप्टर लैंडिंग की आशंका जाहिर करते हुए पहले ही नामांकन दाखिल कर दिए थे। लेकिन अब बीजेपी कांग्रेस की मुसीबत बढ़ चुकी है। पहले वफादार कार्यकर्ताओं की बगावत फिर पब्लिक की नाराज़गी लिहाज़ा अपील के सिवाए नेता के पास दूसरा कोई चारा नहीं बचा है।
read more: Raipur Crime News : रायपुर समेत देश के कई शहरों में 50 करोड़ की धोखाधड़ी | एक गिरफ्तार, दूसरा फरार..
अब तक प्रदेशभर में टिकट कटने से नाराज हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है। पार्टी ने इन सभी चेताते हुए कहा कि आज शाम तक इस्तीफे वापस नहीं लिए जाते है तो शाम से सभी के इस्तीफे मंजूर होने शुरू हो जाएंगे। भाजपा ने सारे नगरीय निकायों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले दावेदारों के लिए अल्टीमेटम जारी करते हुए आज (22 जून) दोपहर 3 बजे के पहले नामांकन वापस लेने के निर्देश दिए है और नाम वापस नहीं लेने पर पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित करने की भी बात कही है। इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी जिलों को पत्र भी जारी किए है। साथ ही भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि नामांकन वापस नहीं लेने वालों कार्यकर्ता अनुशासनहीनता के दायरे में आएंगे।
read more: राष्ट्रपति चुनाव में राजग की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को केंद्र ने ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मुहैया कराई
कांग्रेस और बीजेपी ने नाराज़ दावेदारों को मनाने की कवायद शुरु कर दी है। जिम्मेदारी ऐसे दिग्गजों को दी गई है जो प्रभावशाली हैं। रूठे कार्यकर्ताओं को फुसला सकते हैं। लेकिन दिग्गज टिकट के दावेदारों का गुस्सा देखकर नाउम्मीद भी हो रहे हैं। अब ये तो तय हो गया है कि शहरों और गांवों से निकलने वाले 4 लाख जनप्रतिनिधी ही 2023 के विधानसभा चुनाव का रास्ता साफ करेंगे।