MP Pragya Singh Thakur wrote a letter to the DEO

सांसद ने DEO को लिखा लेटर, 7 दिन में मांगी प्राइवेट स्कूलों की रिपोर्ट

MP Pragya Singh Thakur wrote a letter to the DEO सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जिला शिक्षा अधिकारी से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है।

Edited By :  
Modified Date: July 16, 2023 / 07:08 AM IST
,
Published Date: July 16, 2023 7:08 am IST

MP Pragya Singh Thakur wrote a letter to the DEO : भोपाल। स्कूलों द्वारा ली जा रही फीस और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जिला शिक्षा अधिकारी से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने डीईओ को लेटर लिखकर स्कूल फीस और बच्चों की सुरक्षा मुख्य मुद्दा उठाया। वहीं जांच प्रतिवेदन के आधार पर लोकसभा में भी मामला उठाया जाएगा।

Read more: MP Weather Update: प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, राजधानी समेत इन इलाकों में आज होगी झमाझम बारिश

बता दें कि बहुत समय से स्कूलों के विरुद्ध अभिभावक शिकायत कर रहे थे, जिस पर सांसद ने DEO को जाँच के आदेश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी को 7 दिन के अदंर ये रिपोर्ट सांसद प्रज्ञा ठाकुर को देनी होगी। शहर के कई निजी स्कूलों द्वारा कोविड-19 के बाद मनमानी फीस बढ़ाई जाने की शिकायत अभिभावकों ने की थी। इसके साथ ही स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और स्टेशनरी की खरीद से सम्बंधित शिकायतें सामने आई थीं।

MP Pragya Singh Thakur wrote a letter to the DEO : इन अभिभावकों की शिकायत पर सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी को जाँच के आदेश दिए थे। CBSE की 5 सदस्यीय कमेटी इस शिकायत पर जांच कर रही है। इसकी रिपोर्ट साध्वी प्रज्ञा ने 7 दिन में मांगी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों का मामला लोकसभा में उठाया जाएगा।

Read more: इस दिन होगा चरण पादुका-2 योजना का शुभारंभ, तेंदूपत्ता संग्राहकों को साड़ी, जूता और छाता बाटेंगे सीएम 

साध्वी प्रज्ञा ने इन बिंगुओ पर डीईओ से रिपोर्ट मांगी है—

  • स्कूलों की कक्षाओं में टीचर-स्टूडेंट रेशियो।
  • स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं।
  • NCERT सिलेबस के अनुसार शिक्षण व्यवस्था।
  • स्कूलों द्वारा अभिभावकों से मनमानी फीस वसूलने की जानकारी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers