MP Pragya Singh Thakur wrote a letter to the DEO : भोपाल। स्कूलों द्वारा ली जा रही फीस और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जिला शिक्षा अधिकारी से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने डीईओ को लेटर लिखकर स्कूल फीस और बच्चों की सुरक्षा मुख्य मुद्दा उठाया। वहीं जांच प्रतिवेदन के आधार पर लोकसभा में भी मामला उठाया जाएगा।
बता दें कि बहुत समय से स्कूलों के विरुद्ध अभिभावक शिकायत कर रहे थे, जिस पर सांसद ने DEO को जाँच के आदेश दिए थे। जिला शिक्षा अधिकारी को 7 दिन के अदंर ये रिपोर्ट सांसद प्रज्ञा ठाकुर को देनी होगी। शहर के कई निजी स्कूलों द्वारा कोविड-19 के बाद मनमानी फीस बढ़ाई जाने की शिकायत अभिभावकों ने की थी। इसके साथ ही स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और स्टेशनरी की खरीद से सम्बंधित शिकायतें सामने आई थीं।
MP Pragya Singh Thakur wrote a letter to the DEO : इन अभिभावकों की शिकायत पर सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी को जाँच के आदेश दिए थे। CBSE की 5 सदस्यीय कमेटी इस शिकायत पर जांच कर रही है। इसकी रिपोर्ट साध्वी प्रज्ञा ने 7 दिन में मांगी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों का मामला लोकसभा में उठाया जाएगा।
Follow us on your favorite platform: