भोपाल।MPIndependence Day 2024: आज पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मनाया जा रहा है। यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर ओपन जीप में परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में पुलिस और होमगार्ड जवानों को सम्मानित किया । इसके साथ कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए ।
MP Independence Day 2024: वहीं बताया गया कि परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां शामिल होंगी। इनमें प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल (उत्तरी जोन), महिलाओं का विशेष सशस्त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्त टुकड़ी, हॉक फोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग, शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), एनसीसी (सीनियर विंग गर्ल्स), एनसीसी (सीनियर डिवीजन), गाइड गर्ल्स, स्काउट्स बॉयज, शौर्य दल, लाड़ली बहना और अश्वरोही दल होंगे, जिसका नेतृत्व आईपीएम मयूर खंडेलवाल करेंगे।
नींद की कमी से बढ़ रहा हादसों का खतरा, ट्रक…
13 hours agoMP News : दो नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग..…
14 hours ago