BJP jan ashirwad yatra : भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन बचे हैं। इससे पहले बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। इस बार बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रदेश पर खास नजर है। वे तीन सितंबर को सतना जिले के चित्रकूट से बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे।
बीजेपी की इस यात्रा को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है। 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था। जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच रास्ते में ही बंद करना पड़ा था।
BJP jan ashirwad yatra : आगे कांग्रेस नेता ने लिखा कि इस बार दिल्ली के शाहों ने खुद ही यात्रा को पांच हिस्सों में बांटकर इसका पंचनामा कर दिया है। इस तरह यह आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गई है और जनता जल्द ही इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी।
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है। 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज जी ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था। जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 29, 2023
नींद की कमी से बढ़ रहा हादसों का खतरा, ट्रक…
10 hours agoMP News : दो नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग..…
11 hours agoSpecial trains for chhath puja : छठ पूजा के लिए…
14 hours ago