Reported By: Harpreet Kaur
, Modified Date: August 9, 2024 / 10:28 PM IST, Published Date : August 9, 2024/10:28 pm ISTभोपाल। New Guidelines of MP Board : मध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं में नकल रोकने के लिए एक प्लान बनाया है। एमपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की गाइडलाइन जारी की हैं। सामूहिक नकल वाले केंद्रों को इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल 30 नंवबर तक परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी करेगा। परीक्षा केंद्र के फैसले से पहले जिला प्रशासन के साथ-साथ सांसद व विधायकों की राय भी ली जाएगी।
New Guidelines of MP Board : बता दें कि 250 कम क्षमता वाले स्कूल को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। जिन स्कूलों में विद्यार्थी अध्ययनत, उनके नजदीकी स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्रों में पांच किमी से ज्यादा व ग्रामीण क्षेत्रों में 10 किमी से ज्यादा दूरी नहीं होना चाहिए। एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। एमपी बोर्ड की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होना है। परीक्षा के लिए करीब पौने चार हजार परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।