भोपाल : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की। एक बार रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद अभ्यर्थी mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।
MP Board Result 2023: इस साल बिगड़ सकता है 12वीं का रिजल्ट! स्कूल शिक्षामंत्री ने किया बड़ा खुलासा
वहीं, रिजल्ट जारी करने के पहले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि इस बार 12 कक्षा का रिजल्ट 3 से 5 प्रतिशत तक बिगड़ सकता है। ऐसा इस लिए होगा क्योंकि कोरोना काल में छात्रों को प्रमोट किया गया था। साथ ही मंत्री परमार ने प्राइवेट स्कूलों को भी रिजल्ट बिगड़ने की वजह बताया है। वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री ने 10 के परिणाम प्रतिशत में बढ़ोतरी होने की बात कही है।
राज्य में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई और 27 मार्च को समाप्त हुई। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की थी जो सुबह 9 बजे शुरू हुई और दोपहर 12 बजे समाप्त हुई। 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल को खत्म हुई थी। 2022 में कक्षा 10 की परीक्षा 18 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी। 2022 में एमपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 10,29,698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे। 56.84 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। 2022 में 10वीं की परीक्षा में कुल 62.47 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
MP Board 12th Result 2023: कुछ ही देर में जारी होगा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, सबसे पहले देखें IBC24 पर
2021 की बात करें तो, 2021 में एमपीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं कोविड 19 के प्रकोप के कारण आयोजित नहीं की गई थीं। ऐसे में मूल्यांकन अर्धवार्षिक, प्री-बोर्ड और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया गया था।
MP Board 10th-12th Result 2023 :
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– mpbse.nic.in और mpresults.nic.in
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– रिजल्ट सामने होगा।
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
Nashe me mahila: नशे में धुत्त होकर बीच सड़क पर…
14 hours ago