MP BJP Election Committee Called Meeting for Discussion Angry MLAs

MP BJP Meeting: ‘दिवाली से पहले आप धमाके क्यों कर रहे हैं?’ नाराज विधायकों को मनाने में जुटी भाजपा, आज बुलाई अहम बैठक

MP BJP Election Committee Meeting ! 'दिवाली से पहले आप धमाके क्यों कर रहे हैं?' नाराज विधायकों से भाजपा करेगी चर्चा, बुलाई अहम बैठक

Edited By :   |  

Reported By: Vivek Pataiya

Modified Date:  October 14, 2024 / 09:41 AM IST, Published Date : October 14, 2024/9:36 am IST

भोपाल: MP BJP Election Committee Meeting देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा जहां एक ओर ​हरियाणा में शपथ ग्रहण की तैयारी कर रही है तो दूसरी ओर मध्यप्रदेश में भाजपा अपने ही नेताओं से परेशान है। हाल ही में भाजपा के कई विधायकों ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था, जिसके बाद से विपक्ष ने भाजपा और सरकार को आड़े हाथों लिया था। वहीं, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने एक बयान से कांग्रेस नेताओं को सरकार पर निशाना साधने का सुनहरा मौका दे दिया था। अब खबर आ रही है कि पार्टी संगठन आज नाराज विधायकों से चर्चा करेगी।

Read More: Today Weather Report: जाते-जाते जमकर भिगोएगा मानसून, यहां आज होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

MP BJP Election Committee Meeting मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने आज प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी के विधायकों और नेताओं की समस्याओं पर चर्चा होगी। ऐसा माना जा रहा है कि आज विधायकों की नाराजगी पर भी संगठन के नेता खुलकर चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि जिन विधायकों की नाराजगी की बात पार्टी के संज्ञान में आई है उन्हें बैठक में बुलाया गया है।

Read More: Today Latest News and Live Updates 14 October 2024: राष्ट्रपति मुर्मू का अल्जीरिया में गर्मजोशी से स्वागत, बहराइच में बवाल, यहां 5000 करोड़ का ड्रग्स जब्त, एक क्लिक पर जानें आज की सभी बड़ी खबरें 

बता दें कि सागर जिले की देवरी सीट से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी, संजय पाठक, अजय बिश्नोई सहित करीब आधा दर्जन विधायक नाराज चल रहे हैं, जिसका नाजारा पिछले हफ्ते ही देखने को मिला था। दरअसल मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह एसपी ऑफिस पहुंचकर गुंडों से रक्षा करने की बात करते हुए एसपी और एडिशनल एसपी के सामने दंडवत होते दिखाई दे रहे हैं।

Read More: Baba Siddique Murder News: ’24 घंटे में दो टके के अपराधी का नेटवर्क खत्म कर दूंगा’, लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव का ओपन चैलेंज

वहीं, वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस का हमलावर होना तो जायज था, लेकिन हड़कंप तब मचा जब पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने बड़ी बात कह दी। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक गोपाल भार्गव ने फेसबुक पर लिखा, ” नवरात्रि का पर्व चल रहा है। हम एक तरफ दुर्गा पूजन और कन्या पूजन कर रहे हैं और दूसरी तरफ अखबारों में 3 साल और 5 साल की अबोध बालिकाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी खबरें पढ़ने को मिल रही हैं। जिस तरह से कड़े कानून इन घटनाओं के खिलाफ बनाए जा रहे हैं, उसके बावजूद भी इस तरह की वारदातें हैं और बढ़ रही हैं। ये पोस्ट किसी राजनीतिक वजह से नहीं, बल्कि सामाजिक परिस्थितियों के कारण की है। क्या हमें अधिकार है कि हम रावण का दहन करें? आज जो बच्चियों के साथ हो रहा है, महिलाओं के साथ भी गलत हो रहा है, आजकल ऐसा क्यों हो रहा है? पिछले कुछ सालों से हम देख रहे हैं कि ऐसी घटनाओं को लेकर जितने कड़े कानून बनाए जा रहे हैं। ऐसी घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ये बड़ी अजीब बात है। अब फांसी की सजा भी दी जा रही है तो भी ये घटनाएं रुक नहीं रही है।

Read More: Bahraich Violence Updates: मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग में युवक की मौत, बनी सांप्रदायिक तनाव की स्थिति, एक साथ 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो