Brahmin Samaj Mahakumbh: भोपाल। मध्य प्रदेश ब्राह्मण समाज द्वारा भोपाल के जंबूरी मैदान में आज ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। पहली बार इतने बड़े पैमाने पर होने जा रहे इस आयोजन में शामिल होने प्रदेशभर से ब्राह्मण समाज के लोग आएंगे। आयोजकों का दावा है की महाकुम्भ में 2 लाख से ज्यादा लोग आयेंगे, महाकुंभ के माध्यम से सरकार तक मांगें पहुंचाई जाएंगी। ब्राह्मण समाज के इस महाकुंभ में ब्राह्मण समाज के सभी सगंठन शामिल होंगे। इस महाकुंभ में एट्रोसिटी एक्ट खत्म करने के लिए आयोग गठन समेत 11 सूत्रीय मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा।
Brahmin Samaj Mahakumbh: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य द्वारिकापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इसके अलावा गुफा मंदिर के प्रवेश दास जी महाराज, कई धर्माचार्य, भागवतचार्य और कर्मकांडी ब्राह्मण रहेंगे। कार्यक्रम में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पंडित गोपाल भार्गव, पंडित आलोक शर्मा सहित सभी राजनीतिक दलों में शामिल ब्राह्मणों समाज के नेता और जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
Brahmin Samaj Mahakumbh: ब्राह्मण समाज की मुख्य मांग है कि प्रदेश में ब्राह्मण आयोग का संवैधानिक गठन हो। यह घोषणा तक ही सीमित न रहे। तुरंत गठन किया जाए। इसमें राजनीतिक व्यक्ति को अध्यक्ष न बनाए जाए। सामाजिक काम करने वालों को ही अध्यक्ष बनाया जाए। एट्रोसिटी एक्ट के तहत बिना जांच के प्रथम सूचना रिपोर्ट नहीं लिखी जाए और न ही गिरफ्तारी की जाए। कोर्ट में जमानत के समय फरियादी की उपस्थिति की अनिवार्यता की जाए।
ये भी पढ़ें- खून से लथपथ चादर में लिपटा शव, चादर हटाकर देखा तो रह गए दंग, जिला अस्पताल की लापरवाही हुई उजागर
ये भी पढ़ें- “सांसद महोदय सिर्फ लड़कियों को मूवी दिखाती रहीं लेकिन किया कुछ नहीं”, राजधानी में आया लव जिहाद का मामला
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें