MP Cabinet Ministers Name: मोहन यादव मंत्रिमंडल से कई दिग्गजों का नाम गायब! ग्वालियर चंबल और महाकौशल के इन विधायकों को मिल सकता है मौका | Mohan Yadav Cabinet Ministers List PDF

MP Cabinet Ministers Name: मोहन यादव मंत्रिमंडल से कई दिग्गजों का नाम गायब! ग्वालियर चंबल और महाकौशल के इन विधायकों को मिल सकता है मौका

MP Cabinet Ministers Name: मोहन यादव मंत्रिमंडल से कई दिग्गजों का नाम गायब! ग्वालियर चंबल और महाकौशल के इन विधायकों को मिल सकता है मौका

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2023 / 10:32 AM IST
,
Published Date: December 12, 2023 10:32 am IST

भोपाल: MP Cabinet Ministers Name छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में भी सीएम का चेहरा आखिरकार रिवील कर दिया गया है। बीजेपी से लगातार 3 बार के विधायक मोहन यादव को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में 20 साल बाद डिप्टी सीएम बनाया गया है। प्रदेश की नई मोहन यादव सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे। पार्टी ने जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल को डिप्टी सीएम बनाया गया है।

Read More: CM Mohan Yadav: दिग्गजों को नजरअंदाज कर भाजपा ने मोहन यादव को क्यों बनाया मुख्यमंत्री? जातिगत गणित के साथ-साथ मोदी-शाह ने साधे कई समीकरण

MP Cabinet Ministers Name मिली जानकारी के अनुसार सीएम मोहन यादव कल सीएम पद की शपथ लेंगे, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं। लेकिन शपथ ग्रहण से पहले मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नाम पर चर्चा शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि इस बार मंत्रिमंडल में ग्वालियर चंबल और विंध्य-महाकौशल से ज्यादा-ज्यादा विधायकों को मौका दिया जा सकता है।

Read More: Hindon Air Base: हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी चूक, चारदीवारी से सटाकर खोदा गया गड्ढा, घुसपैठ की आशंका…

बुंदेलखंड से मंत्रिमंडल में हो सकते हैं यह चेहरे शामिल

* सागर से गोविंद सिंह राजपूत भूपेंद्र सिंह होंगे रिपीट
* सागर शहर से चौथी बार विधायक शैलेंद्र जैन को भी मिल सकती है जिम्मेदारी
* छतरपुर से ललिता यादव को दोबारा किया जा सकता है शामिल, एक बार राज्य मंत्री बने जा चुकी
* दमोह से जयंत मलैया को दोबारा वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है प्रदेश पर आर्थिक बोझ और घोषणाओं को पूरी करने की चुनौती के मध्य नजर जयंत मलैया फिट पहले भी रह चुके हैं वित्त मंत्री
* पन्ना से खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को फिर मिल सकता है मौका
* हरी शंकर खटीक भी हो सकते हैं नए मंत्री मंडल में शामिल

Read More: Rajasthan New CM: आज राजस्थान में सीएम के नाम से उठेगा पर्दा, बीजेपी फिर ले सकती है हैरान करने वाला फैसला

ग्वालियर चंबल अंचल से मंत्रिमंडल में इन नेताओं का नाम

* प्रद्युम्न सिंह तोमर, वर्तमान सरकार में मंत्री थे, मंत्री बनना तय है।
* नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री रहे है। फिर से मंत्री बनना तय है।
* एंदेल सिंह कंसाना, पूर्व मंत्री रहे है, फिर से मंत्री बनना तय है।
* राकेश शुक्ला, 3 बार के विधायक है, ग्वालियर- चंबल से ब्राहम्ण चेहरा है।
* पन्नालाल शाक्य, 2 बार के विधायक है, एसी जाति का बड़ा चेहरा है, मंत्री बन सकते है।
* बृजेंद्र सिंह यादव, सरकार में मंत्री थे, फिर से बन सकते है।
* अमरीश शर्मा, लहार विधायक, नेता प्रतिपक्ष का हराया है, मंत्री पद की लाइन में है।
* देवेंद्र जैन, शिवपुरी विधाय, कांग्रेस के छह बार के विधायक को हराया है। इनाम बतौर मंत्री पद मिल सकता है।

Read More: Oath Taking Ceremony in CG: छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को लेंगे शपथ, PM मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल…

महाकौशल-विंध्य से ये विधायक मंत्रिमंडल के प्रबल दावेदार

* प्रहलाद पटेल
* राकेश सिंह
* राव उदयप्रताप सिंह,
* अजय विश्नोई
* अशोक रोहाणी
* संजय पाठक
* ओम प्रकाश धुर्वे
* सम्पतिया उइके
* दिनेश राय मुनमुन
* विंध्य- रीति पाठक
* नागेंद्र सिंह

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers