भोपाल: MP Cabinet Ministers Name छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में भी सीएम का चेहरा आखिरकार रिवील कर दिया गया है। बीजेपी से लगातार 3 बार के विधायक मोहन यादव को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में 20 साल बाद डिप्टी सीएम बनाया गया है। प्रदेश की नई मोहन यादव सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे। पार्टी ने जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल को डिप्टी सीएम बनाया गया है।
MP Cabinet Ministers Name मिली जानकारी के अनुसार सीएम मोहन यादव कल सीएम पद की शपथ लेंगे, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं। लेकिन शपथ ग्रहण से पहले मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नाम पर चर्चा शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि इस बार मंत्रिमंडल में ग्वालियर चंबल और विंध्य-महाकौशल से ज्यादा-ज्यादा विधायकों को मौका दिया जा सकता है।
* सागर से गोविंद सिंह राजपूत भूपेंद्र सिंह होंगे रिपीट
* सागर शहर से चौथी बार विधायक शैलेंद्र जैन को भी मिल सकती है जिम्मेदारी
* छतरपुर से ललिता यादव को दोबारा किया जा सकता है शामिल, एक बार राज्य मंत्री बने जा चुकी
* दमोह से जयंत मलैया को दोबारा वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है प्रदेश पर आर्थिक बोझ और घोषणाओं को पूरी करने की चुनौती के मध्य नजर जयंत मलैया फिट पहले भी रह चुके हैं वित्त मंत्री
* पन्ना से खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को फिर मिल सकता है मौका
* हरी शंकर खटीक भी हो सकते हैं नए मंत्री मंडल में शामिल
* प्रद्युम्न सिंह तोमर, वर्तमान सरकार में मंत्री थे, मंत्री बनना तय है।
* नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री रहे है। फिर से मंत्री बनना तय है।
* एंदेल सिंह कंसाना, पूर्व मंत्री रहे है, फिर से मंत्री बनना तय है।
* राकेश शुक्ला, 3 बार के विधायक है, ग्वालियर- चंबल से ब्राहम्ण चेहरा है।
* पन्नालाल शाक्य, 2 बार के विधायक है, एसी जाति का बड़ा चेहरा है, मंत्री बन सकते है।
* बृजेंद्र सिंह यादव, सरकार में मंत्री थे, फिर से बन सकते है।
* अमरीश शर्मा, लहार विधायक, नेता प्रतिपक्ष का हराया है, मंत्री पद की लाइन में है।
* देवेंद्र जैन, शिवपुरी विधाय, कांग्रेस के छह बार के विधायक को हराया है। इनाम बतौर मंत्री पद मिल सकता है।
* प्रहलाद पटेल
* राकेश सिंह
* राव उदयप्रताप सिंह,
* अजय विश्नोई
* अशोक रोहाणी
* संजय पाठक
* ओम प्रकाश धुर्वे
* सम्पतिया उइके
* दिनेश राय मुनमुन
* विंध्य- रीति पाठक
* नागेंद्र सिंह
Follow us on your favorite platform: