Soybean MSP Big Update: भोपाल। मध्यप्रदेश में आज सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गई। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बैठक की जानकारी देते हुए बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में बताया।
25 सितंबर से एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी शुरू
बता दें कि, 25 सितंबर से सोयाबीन की खरीदी एमएसपी पर शुरू होने जा रही है। पहले इसके लिए 1 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब 25 सितंबर से ही 4 हजार 892 रुपये समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू की जाएगी। बता दें कि मार्कफेड से सोयाबीन की खरीदी होगी। 4892 रु में सरकार किसान से सोयाबीन खरीदेगी। 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सोयाबीन की खरीदी होगी। 25 सितंबर से अक्टूबर तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन होगा।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि, 27 तारीख को सागर में इंवेस्टर्स समिट करने जा रही है। उद्योग को लेकर सीएम कोलकाता गए थे, वहां के उद्योगपतियों ने इच्छा जताई है। रीवा, शहडोल और होशंगाबाद , उमरिया में रीजनल इंवेस्टर्स समिट किया जाएगा। इसके अलावा भी कई अहम फैसले लिए गए जो इस प्रकार है…
Gwalior News : युवक की जमकर पिटाई | मारपीट में…
3 hours agoमप्र : नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर घूस लेता…
4 hours ago