Mohan Cabinet Decision: भोपाल। मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए हैं। वहीं आज के इस बैठक में कई प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई है। इसके अलावा योजनाओं, विकास कार्यों, दूध पर इंसेंटिव , जीएडी के कार्य आवंटन नियमों में बदलाव और वित्तीय प्रबंधन को लेकर भी फैसले लिए गए हैं। जिनमें से सीएम मोहन यादव ने युवाओं को लेकर भी फैसले किए जिसमें कहा गया कि, प्रदेश के कई पॉलिटेक्निक कॉलेजों में ब्रॉंच बढ़ाने का भी फैसला किया गया।
Mohan Cabinet Decision: इसके साथ ही कहा गया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में जल्द सायबर तहसील शुरू होगा। 25 से 30 दिनों में समस्याओं का निराकरण होगा। इसके अलावा लाड़ली बहनों को 10 तारीख को 1500 रुपए खाते में डाले जाएंगे। साथ ही सेनानियों के निधन पर परिजनों को दस हजार और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
– 15 अगस्त और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को देखते हुए आज कैबिनेट की बैठक तिरंगे को समर्पित हैं।
– हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक गांव और वार्ड में 11 से 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियां होगी।
– प्रदेश में 25 हजार स्थान पर 10 अगस्त को एक साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया जाएगा और बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि भेजी जाएगी।
– प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के 4500 छात्रावासों और आश्रमों की निगरानी के लिए सचिव स्तरीय दस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
– संबंधित संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टर इन अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
– प्रदेश में आईटी, रक्षा और स्पेस साइंस में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बेंगलुरु में 8 अगस्त को इन्वेस्टर रोड शो का आयोजन किया जा रहा है।
– ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इन्वेस्टर समिट होगी।
– साइबर तहसीलों में राजस्व संबंधी अन्य प्रक्रियाओं को शामिल करते हुए साइबर तहसीलों के कार्यों की परिधि को विस्तारित किया जा रहा है।
– मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के निर्देश भी दिए।
MP News: ऑफिस गर्ल से पति का चक्कर, शक में…
2 hours ago