भोपाल: MLA Babu Jandel Video मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों (बुधनी और विजयपुर) पर उपचुनाव होना है और किसी भी चुनाव से पहले कांग्रेस नेता धमाका न करें ये नहीं हो सकता है। हर बार चुनाव से पहले कांग्रेस नेता कुछ ऐसा कर देते हैं कि जनता उन्हें कटघरे में खड़ा कर देती है। ऐसा ही कुछ आगामी दिनों में होने वाले चुनाव से पहले श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बाबू जंडेल ने किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एमएलए बाबू जंडेल का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी पारा हाई है और एक बार फिर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
MLA Babu Jandel Video दरअसल बाबू जंडेल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो भगवान शंकर का नाम लेकर गाली का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं विधायक यह बात कहते हुए अश्लील इशारे करते भी नजर आ रहे हैं साथ में नशे में धुत्त भी नजर आ रहे हैं। वहीं, बाबू जंडेल का वीडियो वायरल होने के बाद एक ओर जहां भाजपा नेताओं ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है तो दूसरी ओर पुजारी महासंघ ने भी उनके बयानों की निंदा की है।
विधायक बाबू जंडेल का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने उन्हें सनातन विरोधी बताया है, साथ पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। वहीं, बाबू जंडेल के वीडियो को लेकर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा है कि बाबू जड़ेल के द्वारा भगवान शिव का अपमान किया गया है, हम उसकी निंदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जंडेल पश्चाताप करें, नहीं तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन हम करेंगे। हिंदू महासभा आज आज दोपहर 1 बजे बाबू जंडेल का पुतला दहन करेंगे। निकम्मी कांग्रेस के विधायक हैं जंडेल, तभी तो अभी तक कांग्रेस चुप बैठी है।
वहीं, पुजारी महासंघ ने बाबू जंडेल के वीडियो की निंदा करते हुए कहा कि पुजारी महासंघसरकार से ऐसे लोगों के लिए सख्त कानून बनाने की मांग करती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पुजारी महेश शर्मा ने मध्य प्रदेश सरकार से बाबू जंडेल के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। पुजारी शर्मा का कहना: मध्य प्रदेश सरकार को एक कार्रवाई करना चाहिए कि कई समय तक ऐसे लोगों की जमानत न हो और ऐसे लोगों के लिए कानून लाना चाहिए जिसमें कठोर सजा हो।
Face To Face MP: आरोपों की नई आंच..करोड़ों के सोने…
10 hours ago