पीएम मोदी का भोपाल दौरा, वंदे भोरत की सौगात के साथ इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, यहां देखें मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

PM modi min-to-min prog प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल दौरा झआ, देंगे कई बड़ी सौगात, यहां देखें उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - June 27, 2023 / 09:10 AM IST,
    Updated On - June 27, 2023 / 09:11 AM IST

PM modi min-to-min prog: भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी भोपाल के दौरे पर आ रहे है। जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पूरे शहर में चाक-चौबंद लगी हुई है। जिस रास्ते से पीएम मोदी गुजरने वाले है उन इलाकों को रेड जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर तीन चौपर के साथ एक पूरा काफिला तैनात किया गया है। पीएम का दूसरा कार्केट बरकतउल्ला विवि में लगाया गया है जिससे पीएम मोदी सड़क मार्ग से भी कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा मौसम खराब होने की स्थिति में हो बदलाव हो सकता है। बका दें पीएम मोदी भोपाल में लगभग 3 घंटे रहेंगे। पीएम रानि कमलापति स्टेशन से 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

पीएम मोदी का निमट-टू-मिनट प्रोग्राम – PM modi minute-to-minute programme

9:50 पर पीएम मोदी राजाभोज विमानतल पर आगमन होगा।
10:15 पर BU हेलिपैड पर आगमन।
10:30 सड़क मार्ग से RKMP पर आगमन।
10:35 से 11 बजे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
11:05 RKMP से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे।
11:15 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आगमन।
11:15 से 12:15 तक मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में शामिल होंगे।
12:20 मिनिट पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से स्टेट हैंगर के लिए हेलीकॉप्टर रवाना।
12:50 पर राजाभोज विमानतल से दिल्ली रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें- इन तीन राशियों के जातकों की खुलने जा रही है किस्मत, बन रहा केंद्रीय त्रिकोण राजयोग, हो जाएंगे मालामाल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें