Ministers to be the chairman of corporations and divisions

Nigam Mandal MP: निगम, मंडल और प्राधिकरणों से हटाये गए IAS अफसर.. मंत्रियों को सौंपा गया प्रभार, पढ़ें GAD का आदेश

एमपी के निगम-मंडलों में मंत्रियों को अध्यक्ष बनाया जाएगा। अभी इस पद पर प्रमुख सचिव स्तर के अफसर काम कर रहे हैं।

Edited By :  
Modified Date: September 10, 2024 / 09:37 PM IST
,
Published Date: September 10, 2024 9:37 pm IST

भोपाल: कैबिनेट के फैसले पर कुछ ही घंटो में निर्णय ले लिया गया है। प्रदेश के निगम, मंडल और प्राधिकरणों से आईएएस असफरों से प्रभार वापस ले लिया गया है और इन्हे मंत्रियों को सौंप दिया गया है। (Ministers to be the chairman of corporations and divisions) इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Read More: EV Prices Reduced: इलेक्ट्रॉनिक कार खरीदने का शानदार मौक़ा, इस कंपनी ने 3 लाख रुपये तक घटाये दाम, अब नेक्सॉन मिल रहा…

गौरतलब हैं कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज मंत्रालय में आयोजित की गई थी। बता दें कि इस बार कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में वंदे मातरम के गान के साथ आरंभ हुई। वहीं, बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट को हवाई सेवा का लाइसेंस प्राप्त होने पर बधाई दी और आभार व्यक्त किया।

कैबिनेट की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में चलने वाले स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान पर बैठक से पहले प्रस्तुतीकरण दिया गया। (Ministers to be the chairman of corporations and divisions) नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी। कैबिनेट में विंध्य को दी बड़ी सौगात मिली है।

Read More: Sitaram Yechury Health: बेहद नाजुक हालत में CPI नेता सीताराम येचुरी.. दिल्ली AIIMS के ICU में जारी है उपचार..

इन्ही फैसलों में यह फैसला भी किया गया था कि एमपी के निगम-मंडलों में मंत्रियों को अध्यक्ष बनाया जाएगा। अभी इस पद पर प्रमुख सचिव स्तर के अफसर काम कर रहे हैं। बहरहाल सरकार ने तत्काल ही इससे जुड़े आदेश भी जारी कर दिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers