MP’s new CM: भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिन यानि 03 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम फेस को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला। हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल जाएगा। शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद नए सीएम का ऐलान होगा।
MP’s new CM: बता दें कि बीजेपी ने तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए हैं जो विधायक दल की बैठक लेंगे। बीजेपी के सभी विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं। हालांकि बता दें कि शिवराज सिंह को फिर सीएम बनाने की बातें भी तेजी से रानीतिक गलियारों चल रही हैं। बीजेपी एक बार फिर शिवराज सिंह को एमपी की कमान सौंप सकती है। फिलहाल सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हैं।
MP’s new CM: लेकिन सीएम के नाम के ऐलान से पहले नरेंद्र सिंह तोमर के बंगले पर समर्थकों का तांता लगा है। सुबह से ही तोमर के समर्थक बड़ी संख्या में बंगले पर फूल, माला, बुके और मिठाई के साथ लोग पहुंच रहे हैं। समर्थकों को उम्मीद है उनका कहना है कि संगठन भरोसा करेगा और चंबल को सीएम की कमान देगा।
MP’s new CM: इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने पहुंचे भूपेंद्र सिंह और भगवान दास सबनानी ने नरेंद्र सिंह तोमर समर्थन से मुलाकात कर रहे हैं। इसी के साथ विधायक प्रीतम लोधी, विधायक रमेश खटीक, आलोक शर्मा भी पहुंचे। नरेंद्र सिंह तोमर समर्थकों से मुलाकात कर रहे हैं। बुके और हार फूल से लोग नरेंद्र सिंह का स्वागत कर रहे हैं। इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने पार्टी की गाइड लाइन का हवाला देकर कुछ भी बोलने से इंकार किया।
ये भी पढ़ें- BJP Core Group Baithak: विधायक दल की बैठक से पहले होगी कोर ग्रुप की बैठक, पर्यवेक्षक सहित ये लोग होंगे शामिल
ये भी पढ़ें- MP New CM 2023: छत्तीसगढ़ की तरह मध्यप्रदेश में भी होगा आदिवासी मुख्यमंत्री? जानिए क्यों उठ रही मांग, क्या है वजह
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Dr Mohan Yadav News : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने…
10 hours ago