Mahila Congress protested on the rape of a minor: भोपाल। राजधानी भोपाल में आठवीं कक्षा की तेरह वर्षीय छात्रा के साथ रेप के मामले को लेकर सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। भोपाल के रोशनपुरा चौराहा पर महिला कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एक माह के अंदर दोषियों को फांसी के साथ महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग की।
कांग्रेस का आरोप है कि पीड़ित परिवार ने रात में ही पीड़िता की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यदि तत्काल एक्शन लिया जाता तो पीड़ितो को दरिंगदी से बचाया जा सकता था। महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल ने बताया कि बीते एक माह में प्रदेश में सात बच्चियां रेप की शिकार हुई, लेकिन पुलिस प्रशासन तमाम कठोर कानूनों के प्रावधानों के बाद भी इन अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बताया कि बच्ची को बेहोश करने के लिए ड्रग का हाई डोज दिया गया था। बढ़ते अवैध नशे के कारोबार के कारण भी ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब राजधानी में ऐसा हाल तो प्रदेश में क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। कांग्रेस ने एक माह के अंदर दोषियों को फांसी और संवेदनशील क्षेत्रों में एक-एक पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की है..साथ ही मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी सौपा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
5 hours ago