mahakal corridor inauguration: भोपाल। आज ‘श्री महाकाल लोक’ की भव्यता पूरी दुनिया देखेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6.30 बजे 200 संतों की मौजूदगी में इसका लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 40 देशों में होगा। गायक कैलाश खेर महाकाल स्तुति गान करेंगे। वहीं, मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल समेत 6 राज्यों के कलाकार इस दौरान प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंदौर से लेकर उज्जैन तक के 60 किलोमीटर एरिए को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
ये भी पढ़ें- 80 साल के हुए बॉलीवुड के महानायक, पीएम मोदी सहित दुनियाभर की बड़ी हस्तियों ने दी शुभकामनाएं
mahakal corridor inauguration: तो वहीं भोपाल में भी महाकाल लोक के लोकार्पण को लेकर काफी उत्साह है। जिसे मनाने के लिए 100 मन्दिरों में शंखनाथ के साथ 50 हजार दिए जलाए जाएंगे। तो वहीं 15 मंदिरो में लोकार्पण का कार्यक्रम को लाइव देख सकेंगे। इसी के साथ सभी मंदिरों में विशेष श्रृंगार और साज-सज्जा होगी। आज पूरे देश में लोकार्पण का ये कार्यक्रम वर्व के रूप में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बड़वाले महादेव, काली मंदिर, समेत कई में देख सकेंगे लाइव। बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का लोकार्पण करने बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन आएंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Jabalpur News: एमपी में लव जिहाद के बाद अब ‘लैंड…
10 hours agoसेना के खुफिया अभियानों और ‘6जी’ तकनीक की राह आसान…
11 hours ago