भोपाल । मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री हो गई है। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश की पहली बूंद का इंतजार प्रदेश के किसान बड़ी बेसब्री से कर रहे थे। उनकी मुराद अब पुरी हो गई है। मध्यप्रदेश समेत कई राज्यो में धान की फसल की बुआई शुरु हो जाएगी। राज्य में बारिश का सिलसिला फिलहाल तो थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने बारिश के लिए अलर्ट जारी कर दिए है।
आने वाले 4-5 दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिलेगी। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की भी संभावना है। अगले 24 घंटे के लिए सागर, नरसिंहपुर, बालाघाट, उज्जैन, देवास, गुना ज़िलो के लिए तेज़ बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दमोह, जबलपुर, कटनी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सिवनी, मंडला, भोपाल, सीहोर, छींदवाडा, रायसेन, शाजापुर, विदिसा, राजगढ़ ज़िलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
read more : अगले 72 घंटे में अति भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी