मध्य प्रदेश: इंदौर में वक्त पर बार और पब बंद कराने के लिए कृत्रिम मेधा तकनीक की मदद लेगा प्रशासन |

मध्य प्रदेश: इंदौर में वक्त पर बार और पब बंद कराने के लिए कृत्रिम मेधा तकनीक की मदद लेगा प्रशासन

मध्य प्रदेश: इंदौर में वक्त पर बार और पब बंद कराने के लिए कृत्रिम मेधा तकनीक की मदद लेगा प्रशासन

:   Modified Date:  June 10, 2024 / 08:12 PM IST, Published Date : June 10, 2024/8:12 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 10 जून (भाषा) इंदौर में बार और पब को रात 12 बजे के तय वक्त पर बंद कराने के लिए प्रशासन ने कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई) आधारित तकनीक की मदद लेने का फैसला किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस तकनीक से जुड़े उपकरण तय वक्त के बाद बार और पब में कोई हलचल होने पर पुलिस और प्रशासन को संदेश भेजकर सतर्क कर देंगे।

उन्होंने बताया कि प्रशासन ने कृत्रिम मेधा आधारित निगरानी तंत्र ऐसे वक्त अपनाने का फैसला किया है, जब शहर के बार और पब के खिलाफ नियमों के उल्लंघन की शिकायतें बढ़ रही हैं।

जिलाधिकारी आशीष सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘अगर शहर के बार और पब में रात 12 बजे के बाद कोई हलचल पाई जाती है तो कृत्रिम मेधा आधारित उपकरण आबकारी अधिकारी के साथ ही संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और पुलिस अफसर को भी अलर्ट भेज देंगे।’’

उन्होंने बताया कि शहर के सभी बार और पब के भीतर लगे कैमरे की ‘‘लाइव फीड’’ (सजीव दृश्य) रात 12 बजे के बाद प्रशासन तक पहुंचाया जाना अनिवार्य किया जाएगा और इस फीड पर निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के बार और पब पर निगरानी का नया तंत्र पखवाड़े भर में विकसित कर लिया जाएगा।

भाषा हर्ष खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)