LPG cylinder at rs 450 CM shivraj big announcment

LPG Gas Price: 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, सीएम ने किया बड़ा ऐलान, रक्षाबंधन से पहले दिया खास तोहफा

CM shivraj big announcment सीएम शिवराज सिंह की बड़ी घोषणा, 450 रुपए में सिलेंडर का ऐलान, लाडली बहना की राशी बढ़कर हुई 1250 रुपए

Edited By :   Modified Date:  August 27, 2023 / 02:37 PM IST, Published Date : August 27, 2023/2:24 pm IST

CM shivraj big announcment: भोपाल। राजधानी भोपाल में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहीन ने कई बड़ी घोषणाएं की है। इस दौरान सीएम ने लाडली बहना कैलेंडर का विमोचन किया। प्रोगाम की शुरूआत में सीएम ने बहनों के लिए गाना गाया। ये राखी बंधन है ऐसा…आगे सीएम शिवराज ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि महिला शक्ति का सम्मान करो। इस देश में हमेशा महिलाओं का सम्मान होता रहा है। लेकिन, गुलामी के समय में महिलाओं के साथ न्याय नहीं हुआ। तब समाज पुरुष प्रधान हो गया था। सीएम ने कहा कि पहले बेटी के पैदा होने लोग दुख करते थे, बेटियों को बोझ समझते थे।

CM shivraj big announcment: सीएम ने बहनों के लिए फिर से गाना गाया नहीं मैं नहीं देख सकता तुझे रोते हुए। मैं आज भरोसा दिलाना चाहता हूं कि, बहनों की दुख तकलीफ में साथ रहूंगा। मैं बहनों में जाति भेदभाव नहीं करता। मैं कभी भी बहनों में हिंदू मुस्लिम को लेकर भेदभाव नहीं करता। बहनों को सशक्त बनाना है तो अब तक बहुत कदम उठाए हैं और आगे भी और कदम उठाऊंगा। जहां बहने नही चाहेंगी वहां अगले साल से शराब दुकान पूरी तरह से हटा दी जाएंगी। हमने निकाय और पंचायत चुनाव में 50 फीसदी रिजर्वेशन महिलाओं को दिया।

CM shivraj big announcment: पुलिस भर्ती में बेटियों के लिए 20 फीसदी रिजर्वेशन दिया। अब हर थाने में 20 फीसदी महिलाओं को रखेंगे। पुलिस भर्ती में बेटियों के 20 परसेंट को बढ़ाकर 35 परसेंट कर रहा हूं। सीएम की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा अब से सरकार की सभी भर्तियों में 35 परसेंट महिलाओं के लिए रिजर्व कर रहा हूं। अब लाडली बहना की बेटियों की पूरी पढ़ाई फ्री कराऊंगा। ऐसी बेटियों की पूरी पढ़ाई की फीस मामा भरेगा। लाडली बहना योजना में आने वाली सभी बहने आजीविका मिशन में आएंगी और मैं अपनी बहनों को 5 साल में लखपति बनते देखना चाहता हूं।

CM shivraj big announcment: मैं पीएम से भी बहनों लोन को लोन देने के लिए आग्रह करूंगा। मप्र में बहनों की संपत्ति बन सके और बहने भी संपत्ति की मालिक बने। इसके लिए अब से महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री होने पर स्टाम्प ड्यूटी 1 प्रतिशत लगेगी। सीएम की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा। सावन के महीने में तुम्हारा भाई 450 रुपए में रसोई गैस दिलवाएगा। राखी के त्योहार पर आज अभी 250 रुपए सभी के खाते में डालने का काम कर रहा हूं। ताकि तुम्हारा राखी का त्योहार धूमधाम से मनाए बहने।

ये भी पढ़ें- Explosion in firecracker factory: पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, ताश के पत्तों के तरह बिखरी इमारत, 6 की मौत

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Kab hai: कब है रक्षाबंधन 30 या 31 अगस्त को? जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें