Room Ke Ander Premika Ka Kand

Room Ke Ander Premika Ka Kand : इंदौर से भोपाल आए प्रेमी-प्रेमिका! खुद को शादीशुदा बताकर किराए से लिया फ्लैट, युवक के बाहर जाते ही युवती ने कर दिया ये कांड

Lover-girlfriend came to Bhopal from Indore! Took a flat on rent by pretending to be married, as soon as the young man went out the girl did this incident

Edited By :  
Modified Date: April 1, 2024 / 08:06 PM IST
,
Published Date: April 1, 2024 8:06 pm IST

Room Ke Ander Premika Ka Kand : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां इंदौर से भोपाल आकर 26 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि युवती ने आत्महत्या तब की जब उसका प्रेमी किसी काम से इंदौर गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद जांच में जुट गई है।

read more : Surya Gochar : सूर्यदेव की मेहरबानी से चमकने वाला है इन राशि वालों का भाग्य, नौकरी में प्रमोशन के साथ हाथ लगेगा खूब सारा धन 

पुलिस के अनुसार यह दोनों करीब डेढ़ महीने पहले का शादी करने के लिए भोपाल आए थे। इस संबंध में अभी दोनों के परिवार वालों से बातचीत की जा रही है। बता दें कि प्रेमी और प्रेमिका ने खुद को शादीशुदा बताकर भोपाल में किराए का मकान लिया था। दोनों ही इंदौर के विजय नगर के रहने वाले है। वहीं ये पूरा मामला भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है।

 

पुलिस के अनुसार रविवार सुबह 8:30 बजे अशोका गार्डन में अंजलि बंसल (20 ) निवासी इंदौर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका और हरिसिंह 12 फ़रवरी को इंदौर से भोपाल शादी के इरादे से आये थे। हरिसिंह भोपाल में मजदूरी का काम करता है। मकान मालिक के सूचना पर अशोका गार्डन पुलिस घटना स्थल पहुंची तो लड़की फांसी के फंदे से लटकी मिली।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp