PDF List of portfolios of ministers of MP: कृष्णा गौर को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, देखें मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे की बड़ी बातें |

PDF List of portfolios of ministers of MP: कृष्णा गौर को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, देखें मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे की बड़ी बातें

List of portfolios of ministers of Madhya Pradesh PDF: मध्य प्रदेश में आज सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। इसकी सूची भी जारी कर दी गई है।

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2023 / 11:39 PM IST
,
Published Date: December 30, 2023 11:39 pm IST

List of portfolios of ministers of Madhya Pradesh PDF: भोपाल। मध्य प्रदेश में आज सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। इसकी सूची भी जारी कर दी गई है।

मंत्रियों के विभाग बंटवारे की बड़ी बातें इस प्रकार हैं —

1.पिछले मंत्रिमंडल की तरह मुख्यमंत्री ने इस बार भी सामान्य प्रशासन और जनसंपर्क विभाग अपने पास रखा है।

2.उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को पिछली सरकार की तरह इस बार भी वित्त विभाग सौंपा गया है।

3.उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के पास पूरा स्वास्थ्य विभाग ( लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा ) देकर उनका कद भी बढ़ाया गया पहले ये दोनों विभाग अलग अलग मंत्रियों के पास थे ।

4.पिछली बार के वन मंत्री कुंवर विजय शाह को जनजातीय कार्य और भोपाल गैस त्रासदी विभाग देकर उनका कद कम किया गया है।

5.कैलाश विजयवर्गीय के अनुभव को देखते हुए उन्हें नगरीय विकास और संसदीय कार्य जैसे अहम विभाग दिए गए हैं।

6.केंद्र सरकार का पूरा फोकस इस वक्त जमीनी स्तर पर अपनी योजनाओं का फायदा पहुंचाने का है लिहाजा प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

7.इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेजी के काम करने के लिए 4 बार के सांसद रहे राकेश सिंह के अनुभव का फायदा लेने के लिए उन्हें लोक निर्माण विभाग जैसा अहम विभाग दिया गया है।

8.पूर्व सांसद राव उदय प्रताप को परिवहन और स्कूल शिक्षा जैसे जरुरी विभाग दिए गए हैं क्योंकि सीएम राईज स्कूल सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

9.तुलसीराम सिलावट को पिछली सरकार में किए कामों के सम्मान के तौर पर इस बार की तरह जल संसाधन विभाग दिया गया है।

10.एदल सिंह कंसाना को कृषि विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग देकर उनके कद में बढ़ोतरी की गई है।

11.सहकारिता और खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय देकर विश्वास सांरग का कद बड़ा दिया है।

12.गोविंद सिंह राजपूत को पिछले कार्यकाल में अपने विभाग के आधुनिकरण का काम करने का फायदा मिला है,उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय देकर उनके कद में बढ़ोतरी की गई है।

13.प्रद्युम्न सिंह तोमर को पिछले कार्यकाल के नवाचार का फायदा मिला है इस बार भी उन्हें उर्जा विभाग ही दिया गया है।

14.पिछली बार के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परवार को इस बार एक साथ चार विभाग देकर उनके कद में बढ़ोतरी की गई है।

15.पहली बार मंत्री बनी कृष्णा गौर को पिछड़ा वर्ग आयोग में काम करने का फायदा मिला है उन्हें पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया है।

16.संपत्तिया उइके को पीएचई और निर्मला भूरिया को महिला बाल विकास जैसे विभाग देकर महिलाओं को महत्व बढ़ाया है।

MP मंत्रिमंडल के विभागों में बंटवारा इस प्रकार है

1. डॉ मोहन यादव- सामान्य प्रशासन, गृह जेल, अधौगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन
2. जगदीश देवड़ा- वित्त, वाणिज्य कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी
3. राजेंद्र शुक्ला- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा
4. प्रह्लाद सिंह पटेल- पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम
5. राकेश सिंह- लोक निर्माण विभाग
6. करण सिंह वर्मा- राजस्व
7. उदय प्रताप सिंह- परिवहन, स्कूल शिक्षा
8. संपतिया उईके- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
9. तुलसी सिलावट- जल संसाधन
10. एंदल सिंह कसाना- किसान कल्याण एवं कृषि विभाग
11. विश्वास सारंग- खेल एवं युवा कल्याण
12. नारायण सिंह कुशवाहा- सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उधानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण
13. नागर सिंह चौहान- वन, पर्यावरण, अनुसूचित जाति कल्याण
14. प्रदुम्न सिंह तोमर- उर्जा
15. राकेश शुक्ला- नवीन एवं नवकरणीय उर्जा
16. चैतन्य कश्यप- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम
17. विजय शाह- जन जातीय कार्य, लोक परिसंपति प्रबंधन, भोपाल गैस, त्रासिदी राहत एवं पूर्णवास
18. कैलाश विजयवर्गीय- नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य
19. निर्मला भूरिया- महिला बाल विकास
20. गोविंद सिंह राजपूत- खाद्य, नागरिक आपूर्ती
21. इंदर सिंह परमार- उच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
22-कृष्णा गौर- पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण,
23-धर्मेंद्र लोधी- संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व
24-दिलीप जायसवाल- कुटीर एवं ग्रामोधोग
25-गौतम टेटवाल- तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार
26- लखन पटेल- पशुपालन एवं डेयरी
27- नारायण पवार- मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास

राज्यमंत्री-
28–राधा सिंह- पंचायत एवं ग्रामीण विकास
29-प्रतिमा बागरी- नगरीय विकास एवं आवास
30-दिलीप अहिरवार- वन, पर्यावरण
31-नरेन्द्र शिवाजी पटेल- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

2023-12-30-Ex-396 (1) (1) by Anil Shukla on Scribd

read more: MP Ministers Departments List : विश्वास सारंग को खेल, तो तुलसी सिलावट विभाग जल संसाधन की जिम्मेदारी, एमपी में मंत्रियों के विभाग में हुआ बटवारा

read more:  MP ministers Departments list: MP में विभागों का बंटवारा, कुंवर विजय शाह को जनजातीय कार्य, राकेश सिंह को लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी

 
Flowers