Bhopal Bawarchi restaurant License suspended: भोपाल। शहर के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में किस कदर गंदगी के बीच भोजन पकाया जाता है, इसका एक उदाहरण बावर्ची रेस्टोरेंट में शुक्रवार को देखने को मिला। यहां पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम निरीक्षण करने पहुंची तो पता चला कि रेस्टोरेंट के रसोईघर में चारों तरफ पसरी गंदगी और काकरोच के बीच भोजन बनाया जा रहा था। इसी को लेकर खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने बावर्ची रेस्टोरेंट का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Bhopal Bawarchi restaurant License suspended: जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को विभिन्न रेस्टोरेंट, होटल का निरीक्षण किया गया था। नर्मदापुरम रोड स्थित खाद्य प्रतिष्ठान बावर्ची रेस्टोरेंट के रसोईघर गंदगी के बीच भोजन एवं अन्य खाद्य पदार्थ बनाए जा रहे थे। इतना ही नहीं, यहां रखे कच्चे खाद्य पदार्थों में काकरोच के समूह तक पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- पूरे परिवार को सुसाइड करने के लिए आरोपियों ने ऐसे किया मजबूर, सामूहिक खुदकुशी के मामले में बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ें- कहीं आपके अकाउंट से तो पाकिस्तान ट्रांसफर नहीं हो रहे पैसे! सायबर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें