Veer sawarkar lessons in MP board syllabus: भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। अब बच्चों के सिलेबस में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का पाठ जोड़ा जाएगा। इसके लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री ने बड़ी घोषणा की है। सरकार जल्द ही सिलेबस को अपडेट करने जा रही है। जिसे लेकर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है।
Veer sawarkar lessons in MP board syllabus: मंत्री परमार ने कहा कि भारत की आज़ादी में सावरकर का बड़ा योगदान रहा है। कांग्रेस ने सावरकर जैसे क्रांतिकारियों को इतिहास में कही जगह नहीं दी लेकिन अब हम देंगे। मध्यप्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में अब वीर सावरकर पढ़ाए जाएंगे। वीर सावरकर की जीवनी को हम किताबों में जगह देंगे। हमारी समिति इसपर निर्णय करेगी किस क्लास में पढ़ाना है। जो किताब आयेगी उसमें सावरकर की जीवनी शामिल होगी। वहीं सावरकर को पाठक्रम में शामिल करने पर कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। विरोध पर बोले मंत्री परमार बोले कि कांग्रेस किसी भारतीय की स्थापित संस्था नहीं है, अंग्रेजों का दलाल बनाने के लिए कांग्रेस की स्थापना की गई।
Veer sawarkar lessons in MP board syllabus: बीजेपी सरकार वीर सावरकर को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की तैयारी में है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ये दावा किया है। लेकिन कांग्रेस को वीर सावरकर को स्कूलों में पढ़ाए जाने को लेकर एतराज है। कांग्रेस मीडिया कमेटी के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि बीजेपी के पास एक भी ऐसा शख्स नहीं है जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी हो। ये सत्ता में होने का दुरुपयोग कर रहे हैं। उधर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी कहा कि ये दुर्भाग्यजनक है कि जिस व्यक्ति ने अंग्रेजो से माफी मांगी उसे स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। ये क्रांतिकारियों का अपमान है।
ये भी पढ़ें- एमपी में CM PhonePe पोस्टर विवाद, किसने लगाए पोस्टर पर छिड़ी बहस, अब होगी कानूनी कार्रवाई
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बदला गया औरंगजेब लेन का नाम, अब इस नाम से जानी जाएगी ये रोड