भोपाल : खरगोन हिंसा को लेकर दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद मध्य प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. विधायक रामेश्वर शर्मा की ओर से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट का पलटवार करने के बाद दिग्विजय सिंह ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. अब दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सख्त नजर आ रहे हैं । चर्चा है कि दिग्विजय सिंह पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है ।
गृहमंत्री विधि विशेषज्ञों से चर्चा कर सकते हैं । नरोत्तम मिश्रा ने बुलडोजर से कार्रवाई के सवाल पर कहा कि उन्होंने दिग्विजय सिंह का ट्वीट देखा । जिस प्रकार से उनके शांतिदूतों ने खरगोन में पत्थर फेंका था, उस पर उन्होंने कोई ट्वीट नहीं किया है ।
उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं, जो स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं । ये वो हैं जिन्होने ट्वीट कर भ्रम फैलाया ।
इसके लिए वो कानूनविदों से बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिग्विजय ने खरगोन की झूठी फोटे टवीट किए थे।