Serious allegation of Leader of Opposition: भोपाल। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुरैना के एसपी पर गंभीर आरोप लगाए है। डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय चुनाव के लिए आशुतोष बागरी को मुरैना जिले का एसपी बनाया गया। जिसके बाद मुरैना की सबलगढ़ नगर पालिका के कांग्रेस के दो पार्षदों पर मुकदमा दर्ज किया।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, बीजेपी ने कहा जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा प्रदर्शन
Serious allegation of Leader of Opposition: आगे डॉ सिंह ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह प्रशासन काम कर रहा है। जिसके बाद उन्होंने सीएम शिवराज से मुरैना एसपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपील की है। डॉ. सिंह का कहना है कि प्रशासन लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रहा है। इसके अलावा कांग्रेस मुरैना प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट जाएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें