Umang Singhar's allegations against BJP

Umang Singhar’s allegations against BJP: ‘रिमोट कंट्रोल से चल रही BJP की सरकार…’ नेता प्रतिपक्ष ने लगाया बड़ा आरोप

Umang Singhar's allegations against BJP: 'रिमोट कंट्रोल से चल रही BJP की सरकार...' नेता प्रतिपक्ष ने लगाया बड़ा आरोप

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2023 / 03:16 PM IST
,
Published Date: December 20, 2023 1:59 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की सत्ता में एक बार फिर बीजेपी ने कब्जा जमाया है। वहीं, कांग्रेस को फिर कारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पीढ़ी परिवर्तन की तरफ कदम बढ़ाया है और तेज तर्रार नेता उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।

Read more : UP Excise Policy 2024-25: शादी में बिंदास बांट सकेंगे दारू, रेलवे स्टेशन पर खुलेगा शराब दुकान, नई आबकारी नीति पर योगी सरकार ने लगाई मुहर

दरअसल, मध्यप्रदेश की विधानसभा में तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस ने हैरानी जाहिर की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आईबीसी 24 से बातचीत में दावा किया कि एमपी की बीजेपी सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है। क्योंकि, राज्यपाल ने अभिभाषण में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार की योजनाओं का जिक्र किया, जबकि बीजेपी को दोबारा सरकार में लाने वाली लाडली बहना योजना का और शिवराज सिंह चौहान का कहीं जिक्र नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने ये इशारा भी दिया कि कल राज्यपाल के अभिभाषण पर होने वाली चर्चा में विपक्षी दल इन मुद्दों पर हंगामा करेगा।

Read more: Gold Silver Prices: नए साल से पहले बढ़े सोने-चांदी के दाम, यहां जानें आज का लेटेस्ट रेट

बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उमंग को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, लेकिन कई सीनियर नेताओं को दरकिनार करते हुए उमंग को ही नेता प्रतिपक्ष के लिए क्यों चुना गया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार न केवल राहुल गांधी के भरोसे पर खरे उतरे, हैं बल्कि राज्य की जातिगत समीकरणों में भी फिट बैठे हैं। इसलिए उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers