बृजेश जैन, भोपाल: Lady Become Pregnant after sterilization सरकार एक ओर जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात करती है, तो वहीं दूसरी ओर परिवार नियोजन के लिए तमाम सारी योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन सरकार की तमाम योजनाओं पर सरकारी कर्मचारी पलीता लगाने से बाज नहीं आते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल के जय प्रकाश जिला चिकित्सालय में देखने को मिला है, जहां नसबंदी के बाद महिला प्रेग्नेंट हो गई। हैरानी की बात ये है कि जब वो इस संबंध डॉक्टर से बात करने आई तो उल्हे उसे ही खरीखोटी सुना दी।
Lady Become Pregnant after sterilization दरअसल मुस्लिम परिवारों को जनसंख्या नियंत्रण ना करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। तो वहीं जो जागरूक लोग हैं उन्हें सरकारी सिस्टम की नाकामी से रूबरू होना पड़ता है। भोपाल के जय प्रकाश अस्पताल में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। बताया गया कि पीड़िता साइना बी ने नसबंदी का ऑपरेशन कराया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें गर्भ ठहर गया और जब बे अस्पताल प्रबंधन पर डॉक्टरों से बात करने आई तो उन्हें ही उल्टा सीधा सुनना पड़ा।
वहीं, अस्पताल प्रबंधन लिखित में शिकायत ना मिलने की बात करता हुआ नजर आ रहा है और शिकायत मिलने के बाद जांच की बात कह रहा है।
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
4 hours agoGwalior News : उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने पर…
11 hours agoKatni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो…
12 hours ago