Reported By: Harpreet Kaur
, Modified Date: March 1, 2024 / 06:20 AM IST, Published Date : March 1, 2024/6:20 am ISTभोपाल।Krishi Mela: भोपाल के बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान पर 1 मार्च से प्रारम्भ होने जा रहे कृषि, उद्यानिकी, डेयरी और कृषि अभियांत्रिकी मेले में फसलों की बोवाई से लेकर कटाई, गहाई और भंडारण के लिए उपयोगी सैकड़ों अत्याधुनिक कृषि उपकरण देखने को मिलेंगे। मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना मध्यान्ह 12 बजे करेंगे। वहीं इसके साथ ही अत्याधुनिक कृषि मशीनों का प्रदर्शन किया जाएगा।
Krishi Mela: बता दें कि आज से तीन दिवसीय कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में शहरी दर्शकों के लिए बागवानी से जुड़ी सामग्री, मिलेट्स के व्यंजन, महिला उद्यमियों के द्वारा उत्पादित साज सज्जा की सामग्री तथा खाद्य पदार्थ के साथ ड्रोन के साथ भीमकाय यंत्रों को निकट से देखने का अवसर भी होगा।