Schedule of Union Home Minister Amit Shah: जानें क्या रहेगा कार्यक्रम

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक करने राजधानी आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री, जानें क्या रहेगा कार्यक्रम

Schedule of Union Home Minister Amit Shah: मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक करने राजधानी आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री, जानें क्या रहेगा कार्यक्रम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: August 19, 2022 3:26 pm IST

Schedule of Union Home Minister Amit Shah: भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 अगस्त को भोपाल आ रहे हैं। भोपाल में वे 5 कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात को दिल्ली रवाना हो जाएंगे। उनका सुबह 10:40 बजे स्टेट हैंगर पर आगमन होगा। अमित शाह के लिए लाल परेड मैदान और भौंरी स्थित पुलिस अकादमी में दो-दो हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। अमित शाह सुबह स्टेट हैंगर से लाल परेड ग्राउंड हेलीकॉप्टर से आएंगे। वापसी में रात करीब 9:30 बजे वे ताज होटल से सीधे स्टेट हैंगर के लिए रवाना हो जाएंगे। शाह की सुरक्षा में 40 आईपीएस और 3000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। पांचों कार्यक्रम स्थल की पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी एक आईपीएस अफसर और चार राजपत्रित अधिकारी के साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान संभालेंगे।

ये भी पढ़ें- पंडित जी हो जाइए तैयार, पुजारियों की लगने जा रही क्लास, सरकार पढ़ाएगी पाठ

यूनिवर्सिटी के लिए करेंगे भूमिपूजन

Schedule of Union Home Minister Amit Shah: सुबह 10:40 बजे केंद्रीय मंत्री शाह विशेष विमान से स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर द्वारा लाल परेड ग्राउंड आएंगे। यहां से उनका कारकेड मिंटो हाल पहुंचेगा। शाह यहां मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक लेंगे। वे मिंटो हॉल में ही लंच करेंगे। शाह यहां करीब दो घंटे रुकेंगे। दोपहर 1:15 बजे शाह मिंटो हॉल से लालपरेड ग्राउंड आकर हेलीकॉप्टर से पुलिस अकादमी भौंरी पहुंचेंगे। बरखेड़ा बोंदर में नेशनल फारेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी के लिए भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में 1 घंटे रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से लाल परेड ग्राउंड आएंगे।

ये भी पढ़ें- दही-हांडी में हिस्सा लेने वाले युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, मिला साहसिक खेल का दर्जा

रात में ही दिल्ली हो जाएंगे रवाना

Schedule of Union Home Minister Amit Shah: लाल परेड ग्राउंड से उनका कारकेड रवींद्र भवन के लिए रवाना होगा। रवींद्र भवन में लगभग सवा घंटे के कार्यक्रम के दौरान शाह मध्यप्रदेश पुलिस के आवासों एवं प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण करेंगे। रवींद्र भवन से उनका कारकेड विधानसभा पहुंचेगा। यहां कुशाभाई के जन्मशति के अवसर पर भारत नई शिक्षा नीति पर आयोजित सेमीनार में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम लगभग सवा घंटे चलेगा। विधानसभा से कारकेड ताज होटल रवाना होगा। ताज होटल में नेफेड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन, सहकारिता के बढ़ते कदम में हिस्सा लेंगे। अमित शाह रात 9:30 बजे ताज होटल से स्टेट हैंगर के लिए रवाना होंगे। यहां से वे विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers