भोपाल। Kartikeya Singh Chouhan’s Engagement: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अब जल्द ही शहनाई बजने वाली है। दरअसल, उनके बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई की तारीख तय हो गई है। शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई अनुपम बंसल जी और रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है। 17 अक्टूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई की रस्म होगी। बच्चों को भावी जीवन के लिए आप सभी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर दोनों परिवारों को अनुगृहीत करें।”
बता दें कि, कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई उदयपुर की रहने वाली अमानत बंसल से होने वाली है। अमानत ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। कार्तिकेय और अमानत लंबे समय से एकदूसरे को जानते है। अब दोनों इस शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस खबर से शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार के लिए खुशी की मौका है। वहीं इस खास मौके पर शिवराज के समधी बनने जा रहे अनुपम बंसल ने कार्तिकेय चौहान और अपनी बेटी की फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
Kartikeya Singh Chouhan’s Engagement: मालूम हो कि, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय को उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है। हालिया लोकसभा चुनावों में भी शिवराज के चुनाव प्रचार का अभियान कार्तिकेय ने संभाल रखा था। 2013 से ही वह राजनीतिक तौर पर सक्रिय दिखाई देते हैं। वहीं, छोटे बेटे कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं। कुणाल मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के मैनेजिंग पार्टनर हैं।
एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है।…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 16, 2024
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
5 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
5 hours ago