Reported By: Naveen Singh
,भोपाल: Kamal Nath will Back in active politics विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से मध्यप्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी में खींचतान और गुटबाजी का नतीजा लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिला, पार्टी को सभी 29 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। इसका एक कारण ये भी है कि पूर्व सीएम कमलनाथ विधानसभा चुनाव के बाद से सक्रीय राजनीति से अलग हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि कमलनाथ की जल्द ही सक्रीय राजनीति में वापसी होने वाली है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बनाने का फैसला किया था, जिसके बाद से कमलनाथ राजनीतिक फ्रेम से गायब हैं।
Kamal Nath will Back in active politics दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ ने हाल ही में दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। दोनों के बीच मध्यप्रदेश की राजनीति और पार्टी को लेकर लंबी चर्चा हुई। इस मुलाकात के बाद ये माना जा रहा है कि कमलनाथ जल्द ही सक्रीय राजनीति में वापसी कर सकते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि आगामी दिनों में होने वाले महाराष्ट्र चुनाव में कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ अचानक प्राइवेट जेट से दिल्ली चले गए थे। इसके बाद से मीडिया में ये बात सामने आई कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन ये अफवाह 24 घंटे भी नहीं टिक पाई और कमलनाथ ने मीडिया में आकर क्लियर किया कि वो भाजपा में शामिल नहीं होने वाले हैं।
महिला का पति और ससुराल वालों पर जलाने का आरोप;…
2 hours ago