Kamal Nath On Vijaypur Firing Case |

Kamal Nath On Vijaypur Firing Case: ‘खरीद फरोख्त की राजनीति से बाज नहीं आ रही बीजेपी..’ वोटिंग से पहले आदिवासियों पर हुई फायरिंग पर बोले कमलनाथ

Kamal Nath On Vijaypur Firing Case: 'खरीद फरोख्त की राजनीति से बाज़ नहीं आ रही बीजेपी..' वोटिंग से पहले आदिवासियों पर हुई फायरिंग पर बोले कमलनाथ

Edited By :   Modified Date:  November 12, 2024 / 10:38 AM IST, Published Date : November 12, 2024/10:38 am IST

Kamal Nath On Vijaypur Firing Case: भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में 13 नवंबर को यानि कल उपचुनाव होने को है। वहीं, मतदान से ठीक पहले बीती रात को कुछ बदमाशों द्वारा आदिवासियों पर फायरिंग की घटना सामने आई। इस वारदात में तीन आदिवासियों को गोली लगी है। वहीं, अब इस मामले पर सियासी पारा भी हाई होने लगा है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

Read More: ED Raid: मतदान से एक दिन पहले ईडी का एक्शन, झारखंड सहित इन राज्यों में दी दबिश, 17 ठिकानों पर चल रही जांच 

श्योपुर में चुनावो के बीच आदिवासियों पर फायरिंग के मामले में कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग से पहले आदिवासियों पर फायरिंग की घटना अत्यंत चिंताजनक है। इस घटना में आदिवासी समुदाय के कई लोग घायल हो गए। इस घटना से स्पष्ट होता है कि विधानसभा उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र का माहौल ख़राब करना चाहती है और मतदाताओं को डराना चाहती है। वोटिंग से ठीक पहले इस तरह की वारदात कानून व्यवस्था और चुनाव के इंतज़ाम पर भी बेहद गंभीर सवाल खड़े करती है।

Read More: Power Shutdown in Bhopal: राजधानी में आज 5 घंटे तक बंद रहेगी बिजली, इन इलाकों पर पड़ेगा असर, विभाग ने बताई ये वजह 

कमलनाथ ने कहा कि, इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी खरीद फरोख्त की राजनीति से बाज़ नहीं आ रही। वह विधायक तो खरीद सकती है, लेकिन जनता को नहीं खरीद सकती। इसलिए मतदाताओं के ऊपर गोलियां चलायी जा रही हैं। मैं निर्वाचन आयोग से अपील करता हूं कि उस घटना को अत्यंत गंभीरता से ले और विजयपुर विधानसभा में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराएं।

Read More: Dehradun Road Accident: राजधानी में दर्दनाक हादसा.. कंटेनर से टकराई कार के उड़े परखच्चे, 6 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर 

बता दें कि, विजयपुर विधानसभा की धनायचा गांव में 11 नवंबर को रात 10 बजे करीब कुछ गुंडों ने रामनिवास रावत के लिए वोट देने की बात को लेकर आदिवासियों पर की अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 3 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, लगभग 9 बदमाश हथियार लेकर आदिवासी बस्ती में आये थे और  आदिवासी लोगों को धमकाने लगे। इसके बाद मामला बिगड़ा और बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोली लगने से एक आदिवासी के सीने में और हाथ में गोली लगी। दूसरे आदिवासी को एक पैर और एक हाथ में गोली लगी तो वहीं पीट में गोली लगी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp