Kamal Nath attack on CM Shivraj: BHOPAL: पीसीसी प्रमुख और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए जोरदार तंज कसा हैं। उन्होंने कहा हैं की सीएम शिवराज शिलान्यास मंत्री हैं, जो नारियल लिए घूमते हैं। कमलनाथ ने कहा की शिवराज जी झूठ की मशीन, घोषणा की मशीन बने हुए हैं। यह मुख्यमंत्री तो हैं लेकिन उसके साथ-साथ शिलान्यास मंत्री हैं। जहां-जहां शिलान्यास है वे नारियल लेकर घूमते हैं।]
डांसर की दर्दनाक मौत, यहाँ शादी-तिलक के दौरान हर्ष फायरिंग की चपेट में आई कलाकार, मामला दर्ज
Kamal Nath attack on CM Shivraj: इससे पहले उन्होंने कई अलग-अलग मुद्दों पर भाजपा को घेरने की कोशिश की। उन्होंने द केरल स्टोरी पर कहा की उन्होंने यह फिल्म नहीं देखी हैं साथ ही आतंकियों के धर्मांतरण के मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कमलनाथ ने कहा की उन्होंने द केरल स्टोरी फिल्म नहीं देखी है, केरल स्टोरी फिल्म के बारे में नहीं जानते हैं। उन्होंने आरोप लगाया की बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है और असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करती हैं। कमलनाथ ने कहा की अगर पकडे गए आतंकी रायसेन की जंगल में ट्रेनिंग लेते थे तो यह पुलिस का फैलियर हैं।
शिवराज जी झूठ की मशीन, घोषणा की मशीन बने हुए हैं। यह मुख्यमंत्री तो हैं लेकिन उसके साथ-साथ शिलान्यास मंत्री हैं। जहां-जहां शिलान्यास है वे नारियल लेकर घूमते हैं: पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ pic.twitter.com/DwUIlAbQIR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2023
पीथमपुर में आत्मदाह का प्रयास करने वाले दो लोग 15…
10 hours ago