PCC Chief Jitu Patwari PC: '18 घंटे में एग्जिट पोल की पोल खुल जाएगी' काउंटिंग से पहले पीसी में बोले जीतू पटवारी |PCC Chief Jitu Patwari PC

PCC Chief Jitu Patwari PC: ’18 घंटे में एग्जिट पोल की पोल खुल जाएगी’ काउंटिंग से पहले पीसी में बोले जीतू पटवारी

PCC Chief Jitu Patwari PC: '18 घंटे में एग्जिट पोल की पोल खुल जाएगी' काउंटिंग से पहले पीसी में बोले जीतू पटवारी

Edited By :  
Modified Date: June 3, 2024 / 04:43 PM IST
,
Published Date: June 3, 2024 4:43 pm IST

PCC Chief Jitu Patwari PC: भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती शुरू होने में महज कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। सात चरणों में हुए मतदान के बाद अब कल यानी 4 जून को मतगणना होने जा रही है। वहीं, काउंटिंग से एक दिन पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Read more: CEC Rajiv Kumar Statement: देश के तमाम कलेक्टरों को प्रभावित करना मुमकिन नहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त ने कांग्रेस नेता के आरोपों का दिया जवाब 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी ने कहा कि, जो बीजेपी नेताओं ने बोला वहीं एग्जिट पोल ने बोला। एग्जिट पोल की अलग–अलग कहानी है। कई विसंगतियां देखने को मिली है। 12 से 13 सीट पर कांग्रेस जीतेगी, ये आंकड़ा एग्जिट पोल से विपरीत है। 18 घंटे में एग्जिट पोल की पोल खुल जाएगी।जीतू पटवारी ने कहा कि, कांग्रेस का मनोबल बना हुआ हैं। हमारे नेता और कार्यकर्ता निराश नहीं हैं। एग्जिट पोल से हमे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Read more: Exit Polls 2024: ECI ने ठुकराई जयराम रमेश की मांग, आज शाम तक मांगा आरोपों पर जवाब… 

पीसीसी चीफ ने कहा कि, एमपी की हालत ठीक नहीं है। एसबीआई ने सरकार को कर्ज देने से इंकार कर दिया। एमपी में क्राइम बढ़ रहा, एससी एसटी होना अभिशाप है। जीतू पटवारी ने कहा कि, तीन C कर्ज, क्राइम, करप्शन एमपी में हैं। 295 से ज्यादा सीट कांग्रेस की आएगी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

 
Flowers