second day of Jan Ashirwad Yatra

Jan Ashirwad Yatra: बीजेपी की जन आशीर्वाद का दूसरा दिन, आज होगा उज्जैन संभाग की यात्रा का शुभारंभ

Ujjain division's journey will begin today नीमच से आज उज्जैन संभाग की यात्रा का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुभारंभ करेंगे।

Edited By :  
Modified Date: September 4, 2023 / 06:35 AM IST
,
Published Date: September 4, 2023 6:35 am IST

second day of Jan Ashirwad Yatra: भोपाल। बीजेपी की जन आशीर्वाद का आज दूसरा दिन है। नीमच से आज उज्जैन संभाग की यात्रा का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुभारंभ करेंगे। दोपहर 3 बजे राजनाथ सिंह नीमच पहुंचेंगे। कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर चंबल और महाकौशल की यात्राओं को रवाना करेंगे।

Read more: Vijay Devarakonda Marriage : सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा – खास है ये 

बता दें कि बीजेपी मध्यप्रदेश की सत्ता में लौटने के लिए एक बार फिर जन आशीर्वाद यात्रा के भरोसे है। यात्रा का ये फार्मूला पुराना है, लेकिन भाजपा ने इसमें रणनीति नई लगाई है। इससे पहले 2013 और 2018 के चुनाव में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा चुकी है, लेकिन 3 सितंबर से शुरू हुई ये केवल सिंगल यात्रा नहीं, बल्कि यात्राएं हैं।

Read more: सोमवार को बरसेगी भगवान शंकर की कृपा, इन राशि के जातकों को होगा बड़ा धनलाभ, पढ़े राशिफल

second day of Jan Ashirwad Yatra: दरअसल, बीजेपी पहली बार मध्यप्रदेश में एक साथ पांच यात्राएं निकालेगी। पहले चरण की यात्रा सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां के पास मिचकुरिन गांव से शुरू हुई। 17-18 दिन में ये यात्राएं 10 हजार 543 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ इन यात्राओं का समापन होगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भोपाल आ सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers