भोपाल: राघोगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कांग्रेस नेता जयवर्धन सिंह ने आईबीसी24 से खास बातचीत की हैं। उन्होंने विधानसभा सत्र में कांग्रेस की रणनीति, सदन में प्रमुखता से उठाये जाने वाले मुद्दे, लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा और विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने दलबदलू नेताओं को भी नसीहत देते हुए कहा कि उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी।
Jashpur News : आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो सगे भाई, एक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर
जयवर्धन सिंह ने कहा कि, विधानसभा का सत्र कल से शुरू हो रहा है, इस सत्र में हम कई मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगेंगे। इनमें सबसे बड़ा मुद्दा नर्सिंग घोटाला है जिसमे सीधे तौर पर नर्सिंग के छात्रों के साथ धोखा हुआ है। विधायक सिंह ने दावा किया कि मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य होगा, जहां 2021 में प्रथम वर्ष का छात्र अब भी दूसरे वर्ष में नही पहुंच पाया हैं। 2021 में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री के समय 200 से ज्यादा फर्जी कॉलेजों को मान्यता दी गई। इस पूरे मुद्दे पर सदन में सरकार से जवाब लिया जायेगा।
विधायक दल के प्रस्तावित बैठक पर विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि, आज की विधायक दल की बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा होगी। सिंह ने कहा जो लोग अपने ईमान का सौदा कर बीजेपी में चले गए हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए चर्चा की जायेगी। फैक्ट फाइडिंग कमेटी के सवाल पर जयवर्धन सिंह ने कहा हार की समीक्षा के साथ आगामी 4 साल की रणनीति पर उनका फोकस होगा। किस तरह से कांग्रेस को आगामी सालों में जनता के मुद्दों को उठाना है, बैठक में इस पर भी चर्चा होगी।