इंदौर (मप्र), 10 सितंबर (भाषा) देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अगले साल नौ से 12 जनवरी के बीच ‘‘प्लास्टपैक 2025’’ का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों के मुताबिक यह देश का सबसे बड़ा प्लास्टिक उद्योग सम्मेलन है।
प्लास्टिक उद्योग की संस्था ‘‘इंडियन प्लास्टपैक फोरम’’ के अध्यक्ष सचिन बंसल ने मंगलवार को बताया कि ‘‘प्लास्टपैक 2025’’ के अलग-अलग सत्रों में औद्योगिक नवाचारों, भविष्य की तकनीकों और कृत्रिम मेधा के विषयों पर विचार मंथन किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह आयोजन प्लास्टिक उद्योग के नवीनतम रुझानों को प्रदर्शित करने के साथ ही उद्योगपतियों, वैज्ञानिकों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाएगा और उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान खोजने के अवसर भी प्रदान करेगा।’’
बंसल ने बताया कि चार दिवसीय आयोजन में दो लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
भाषा हर्ष सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
8 hours ago