महंगे पानी के कारण एशिया के सबसे रईस शहरों में शामिल है इंदौर : महापौर |

महंगे पानी के कारण एशिया के सबसे रईस शहरों में शामिल है इंदौर : महापौर

महंगे पानी के कारण एशिया के सबसे रईस शहरों में शामिल है इंदौर : महापौर

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 09:42 PM IST, Published Date : June 27, 2024/9:42 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 27 जून (भाषा) इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बृहस्पतिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि महंगे पानी के उपयोग के कारण इंदौर, एशिया के सबसे रईस शहरों में से एक है।

उन्होंने देश के सबसे स्वच्छ शहर में पानी के अपव्यय पर चिंता जताते हुए यह बात कही।

भार्गव ने एक संगोष्ठी में कहा,‘‘मैं जब से महापौर बना हूं, तब से मजाक में कह रहा हूं कि इंदौर एशिया के सबसे रईस शहरों में से एक है क्योंकि हम 21 रुपये प्रति किलोलीटर की लागत वाला पानी पीते हैं और इसे बेवजह बहाते भी हैं।’’

महापौर ने कहा,‘‘हम पानी नहीं, बल्कि घी पी रहे हैं।’’

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की करीब 35 लाख की आबादी अपनी पानी की आवश्यकताओं के लिए काफी हद तक नर्मदा नदी पर निर्भर है।

अधिकारियों ने बताया कि नर्मदा जल को पड़ोसी खरगोन जिले के जलूद गांव से 80 किलोमीटर दूर इंदौर लाकर घर-घर पहुंचाने में इंदौर नगर निगम को हर साल करीब 300 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं जिसमें मोटर पम्प चलाने में इस्तेमाल बिजली का बिल सरकारी खजाने पर सबसे भारी बोझ डालता है।

भाषा हर्ष

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)