Terrorist Faizan Arrested: एमपी के इस शहर से इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार, 'लोन वुल्फ अटैक' की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षाबल |Terrorist Faizan Arrested

Terrorist Faizan Arrested: एमपी के इस शहर से इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार, ‘लोन वुल्फ अटैक’ की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षाबल

Terrorist Faizan Arrested: एमपी के इस शहर से इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार, 'लोन वुल्फ अटैक' की थी योजना, निशाने पर थे सुरक्षाबल

Edited By :   |  

Reported By: Harpreet Kaur

Modified Date:  July 4, 2024 / 06:07 PM IST, Published Date : July 4, 2024/6:07 pm IST

Terrorist Faizan Arrested: भोपाल। मध्यप्रदेश के खंडवा से एक बड़ी जानकारी मिली है। बता दें कि इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी फैजान को एमपी ATS ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि लोन वुल्फ अटैक की योजना बनाई गई थी। सुरक्षाबल भी निशाने पर थे।

Read More : Kalinga Electric Scooter: कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्रों ने तैयार की बेहद सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देगी इतने किलोमीटर का रेंज 

आतंकी फैजान के पास मिले ये सामान

मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी फैजान को कंजर मोहल्ला, सलूजा कालोनी खंडवा से गिरफ्तार किया है। आतंकी के पास से भारी मात्रा में IM, ISIS, और अन्य आतंकी संगठनों का जेहादी साहित्य, फोन, 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, सिमी सदस्यता के फार्म मिले हैं। जब्त मोबाइल और डिजिटल डिवाइस में आतंकी संगठनों इंडियन मुजाहिद्दीन, आईएसआईएस, जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा, जेहादी साहित्य, वीडियो भी मिले हैं। बता दें कि गिरफ्तार आतंकी फैजान के प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्यों से संपर्क मिले हैं। ATS आईजी डॉ आशीष ने यह जानकारी दी है।

Read More : ESIC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, सीनियर रेजिडेंट के इतने पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट कर लें आवेदन 

किसे कहते है लोन वुल्फ अटैक

लोन वुल्फ अटैक में एक अकेला शख्स ही पूरी वारदात को अंजाम देता है। इस अटैक में आंतकी रोजाना उपयोग में आने वाली चीजों का उपयोग करते हैं। इस हमले का मकसद ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना होता है। इसमें छोटे हथियारों और चाकुओं आदि का प्रयोग किया जाता है। अधिकतर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के आतंकी इस तरह के हमले करते हैं।