Indefinite strike of irregular employees: भोपाल। मध्य प्रदेश में अनियमित कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर बने हुए हैं। ऐसे में राज्य कर्मचारी मंच ने आज 27 सितंबर से प्रदेश भर में कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद कर्मचारियों का कहना है कि हम लगातार अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन और अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं लेकिन अब तक किसी भी प्रकार से हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जा सका है। ऐसे में अब अनियमित कर्मचारियों के पास केवल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के सिवाय कोई उपाय नहीं रह गया है।
Indefinite strike of irregular employees: बता दें कि अनियमित कर्मचारी अपनी 12 सूत्रीय मांगो को लेकर राजधानी भोपाल के तुलसी पार्क में धरना प्रदर्शन करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक 9 संवर्ग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। राज्य कर्मचारी मंच के बैनर तले यह हड़ताल होगी। वहीं कर्मचारियों के फैसले को लेकर कांग्रेस ने गंभीरता दिखाते हुए सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए फैसला लिया जाए।