seasonal diseases: भोपाल। राजधानी भोपाल में बारिश का सीजन अब जाकर ठीक से शुरू हुआ है और शहर में इस सप्ताह अच्छी बारिश दर्ज की गयी है। पर साथ ही इस सीजन के कारण मच्छर जनित बीमारियों का खतरा भी अब बढ़ने लगा है, जिसे देखते हुए शहर में सर्वे कर लार्वा को खत्म करने का काम किया जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक करीब 945 घरों का सर्वे किया गया जिसमें से 68 घरों में लार्वा पाया गया है, वहीं घरों मे सर्वे के दौरान 7 हजार 340 पानी भरे बर्तनों में भी लार्वा की जांच की गयी जिनमें से 83 में लार्वा पाया गया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका समेत इन देशों को दी खुली चुनौती, बोले- दम है तो….
seasonal diseases: सर्वे टीम ने लार्वा की जांच कर लार्वा मिलने पर कंटेनर खाली करवा कर उनमें दवाई डलवाई। इस बारे में जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण खाली जगहों में जो पानी भर जाता है उसके कारण डेंगू-मलेरिया का लार्वा पनपना शुरू हो गया है। जिसे देखते हुए लोगों को अभी से सावधानी रखना बेहद जरूरी है, हालांकि शहर में जुलाई में डेंगू के केस नहीं मिले है पर इस सीजन में जून में केस मिले है।
ये भी पढ़ें- Weather Update : प्रदेश के इन इलाकों में मानसून ट्रफ लाइन का असर, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
seasonal diseases: गौरतलब है कि शहर में सर्वे करने के लिए संवेदनशील इलाकों अयोध्या बाइपास, गोविंदपुरा, साकेत नगर, चार इमली, गांधीनगर, एयरपोर्ट रोड, लालघाटी, कोलार को चिंहित किया गया है और यहां 44 टीमें सर्वे कर लार्वा खत्म करने का काम कर रही हैं। बता दें कि पिछले सीजन में राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में डेंगू-मलेरिया के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए थे जिससे सबक लेते हुए जिला मलेरिया विभाग इस सीजन में अभी से सर्वे कर रहा है।
खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi
MP News: महज 400 रुपए के लिए खूनी खेल! लेनदेन…
4 hours ago