भोपाल। मध्यप्रदेश में पहले विधानसभा फिर लोकसभा और उसके बाद अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी भारी जोश में है। वहीं, अब बीजेपी ने बुधनी और विजयपुर उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। उपचुनाव के लिए बीजेपी द्वारा प्रभारी और सह प्रभारी घोषित किए गए हैं, जिसमें बुधनी के लिए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को प्रभारी और रामपाल सिंह को सह प्रभारी बनाया गया। वहीं, विजयपुर के लिए कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना प्रभारी, नरेंद्र बिरथरे सह प्रभारी बनाए गए हैं।
बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव को लेकर बीजेपी जोरदार मेहनत कर रही है। बीजेपी के लिए बुधनी सीट पर जीत हासील करना आसान माना जा रहा है तो वहीं, विजयपुर में उसे अपनों से ही चुनौती मिलना तय माना जा रहा है। यहां राम बिलास रावत से पिछला चुनाव हारने वाले पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा ने भी टिकट के लिए दावेदारी ठोक दी है।
बाबूलाल मेवरा का कहना है कि, मैं पार्टी की स्थापना के समय से ही काम कर रहा हूं। पार्टी वरिष्ठता को ध्यान में रखकर टिकट देगी। रावत से छह महीने पूर्व 18 हजार वोटोंं से चुनाव हारे मेवरा का कहना है कि वह पिछला चुनाव अपनों के भितरघात के कारण हारे थे। बता दें कि कांग्रेस ने पहले ही विजयपुर, बीना और बुदनी विधानसभा सीट में उप चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त करने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रही है। इस बैठक में स्थानीय कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उनकी राय ली जा रही है।
बता दें कि लोकसभा सदस्य बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान के बुदनी सीट से त्याग पत्र देने यह खाली हुई है। बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हो गई हैं, इसलिए यहां उपचुनाव होना है। वहीं, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए रामनिवास रावत को मोहन सरकार ने कैबिनेट मंत्री बनाया है, उनके इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हो गई है। इस वजह से यहां भी उपचुनाव हो रहा है।
Murder Viral Video : जेल से रिहा कैदी की सरेआम…
9 hours ago